Monday, March 7, 2011

Second entry: Educator Anarben Patel inspires Jyotsna from Gujarat




नमस्ते!
सबकी जिन्दगी में एक महिला तो होती है जो हमें प्रेणना देती है और वो महिला हमारी "माँ " होती है.
मेने अपनी माँ को खूब स्वमान से जीते हुए देखा है और उन ही से मुझे जिन्दगी में स्वमान से जीने की और पग्भर होने की प्रेरणा मिली है.
माँ के आलावा एक ऐसी महिला से में हमेसा से ही प्रेरणा पाती रहेती हु,उनका नाम है श्री अनारबहेन पटेल.
इनसे हमेसा ही कुछ ना कुछ नया सिखने को मिलता रहेता है,इनसे मेने प्रेरणा ली है की जो अच्छी चीजे हमने समाज से पायी है वो हम समाज को कैसे वापिस कर सकते है.


श्री अनार्दिदी गुजरात के पूर्व शिक्षण मंत्री और अभी महेसुल मंत्री श्री आनंदीजी की बेटी है.वो अभी "ग्रामश्री" नामका उद्योग सेंटर और मानव साधना संस्था के माध्यम से महिलाओ और बच्चो के साथ सेवा करती है.

हम सब जानते है की देश का भविष्य बच्चे है पर जब घर में ठीक से कमाई ही नहीं होगी तो वो बच्चे खायेंगे क्या और पढेंगे क्या?
महिलाए खासकर ज़ोपडपट्टी में रहेने वाली जो महिलाये है उनके बच्चो को अच्छी पढाई मिल ही नहीं पाती है क्यूंकि वो बहोत रित रिवाजो के नाम पर उन महिलाओं को ज्यादा पढे नहीं जाता है इसीलिए वो मजदूरी करके घर का खर्च उठाने में मदद करती पर उनमे उनका अपना स्वमान और इच्छाये मर जाती है .
रामापिर का टकरा जो अहमदाबाद का सबसे बड़ा slum है वहा पर श्री अनार्दिदी सेवा का काम करती है.
श्री अनार्दिदी का सोचना है जब तक महिलाये अपने पैरो पर खड़ी नहीं होंगी उनके घर का उद्दार नहीं हो सकता इसीलिए वो महिलाओ को भरत गुंथन का काम देकर पग्भर बनाने के साथ साथ आत्मविश्वासी और स्वावलंबी भी बना रहे है और मानव साधना बच्चो को value based education देती है.

वो हमेसा ही लडकियों को पढने के लिए प्रोत्साहित करती है और पढने में मदद भी करती है.

मेने उनसे शिखा है की अपने आपको कभी भी किसी से निचा मत समजो.
अपनी जिन्दगी में जो भी परिस्थिति आये उसकी जिम्मेदारी खुद लो.दुसरो पर मत डालो.
हमेशा खुद को up date करते रहो.नया नया कुछ शिखते रहो.
अपना खुदका कोई शोख पालो और उसमे अपने आपको माहिर बनाओ.
अपनी जिन्द्के खर्चे को खुद कमाकर पूरा करो.
किसी से भी मत डरो.
अपनी काबेलियत पर भरोसा करो.
मेरे लिए मेरी जिन्दगी में मेरी माँ के बाद श्री अनार्दिदी ही वो महिला है जो मुझे हमेशा " inspire " करती है.
आप वेब साईट पर से ज्यादा जानकारी पा सकते हो.
www.gramshree.org
www.manavsadhna.org

ज्योत्स्ना.

No comments:

Post a Comment